Tuesday, October 9, 2012

लगे हाथ बात विवाह समारोहों पर भी


पचास पार की उम्र वालों को याद ही होगा कि उनके बचपन में होने वाले आयोजनों और शादियों में इन टैंटों की भूमिका नगण्य थी| बीकानेर में टैंट हाउसों की गिनती बमुश्किल पांच तक भी नहीं पहुंचती थी|
बड़े-बड़े आयोजन घर-गवाड़ की आपसदारी से, आज से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से निबट जाते थे| धीरे-धीरे देखा-देखी और दिखावा बढ़ने लगा| आपसदारी कम होने लगी-धंधा धूमधाम पर हावी होने लगा| चौक और गवाड़ की हवेलियों की जगह विवाह-समारोह के लिए बने भवनों ने ली तो आपसदारी से इकट्ठा होने वाले बर्तनों, हलवाई के सामान और बाजोट-पाटों दरियों को चलन से बाहर इन टैंटों ने कर दिया| पीढ़ियों से हलवाईगिरी करने वालों की जगह कैटरर्स गये और गवाड़-मुहल्ले के नौजवानों की जगह विचित्र वेश-भूषा पहने बेरे खड़े दिखाई देते हैं| खान-पान के सीमित पकवानों की जगह पकवानों की लम्बी फेहरिस्त के माइने बढ़ गये| स्वच्छता और शुद्धता अब इन आयोजनों में कितनी बची है यह किसी से छिपी नहीं है|
इन विवाह-समारोहों की एक-एक मद में इतना खर्च होने लगा है कि किसी जरूरतमंद परिवार की बेटी का पूरा विवाह ही निबट सकता है| अपनी कमीज को दूसरे की कमीज से सफेद दिखाने की इस प्रतियोगिता में कमीज और तमीज भी बचेगी कि नहीं इस पर विचार करना जरूरी है-हां, यह तो भूल ही रहे हैं कि प्रतिस्पर्धा में विचार पीछे छूट जाता है|
उक्त सब के पक्षकार यह कह सकते हैं कि इस चकाचौंध से रोजगार बढ़ा है-तब फायदे के  इस तलपट पर इस लेखे भी विचार किया जाना चाहिए कि समाज इन फायदों की कीमत क्या चुका रहा है-पारिवारिक समरसता में कमी और सामाजिक ताने-बाने के बिखरने के चलते कुछ मानवीयता बचा भी पाएंगे क्या हम?
8 अक्टूबर, 2012

No comments: